Thursday 31 July 2014

पक्के  दोस्त
एक खरगोश और एक मुर्गा
दोनों थे पक्के दोस्त.
रहते थे दोनों
साथ-साथ           
और करते थे मस्ती भी
साथ-साथ.  
एक चालाक लोमड़ी
पूरी तरह थी सतर्क,
पहले मुर्गे को खाऊं
या खरगोश को,
मन में उसके
चलता था यही तर्क.
एक दिन एक गाजर लिए
बैठी गई वो पेड़ के नीचे,
खरगोश और मुर्गा
सुस्ता रहे थे
निकट ही  
एक अन्य पेड़ के पीछे.
जब खरगोश को आई
गाजर की सुगंध,                                            
तब हो गई उसकी सोच
पूरी तरह बंद.
चुपचाप वो चल दिया
गाजर की ओर.
मुर्गा पर चालाक था
उसे लगा कि
गड़बड़ है कुछ और.
वो जानता था,
गाजर पर छिड़कता है
खरगोश अपनी जान,
पर फंस जायेगा बेचारा
मुसीबत में
उसे इतना भी नहीं भान.
मुर्गा हुआ सावधान
देखा उसने धूर्त लोमड़ी को
घात लगा कर बैठी थी
पेड़ के पीछे जो.
लोमड़ी की चाल वह  
समझा पल में.
गुस्से से हुई उसकी आँखें लाल
उसी एक पल में.
जैसे ही खरगोश पहुंचा
गाजर के निकट,
लोमड़ी ने मारी एक झपट.
उसे लगा कि चल जायेगा
आज उसका कपट
खाएगी वह खरगोश को
मज़े से सपट-सपट  .
पर मुर्गा भी था तैयार      
उसने किया लोमड़ी पर
बस एक ही वार,
लोमड़ी को दिख गये
दिन में तारे,
याद आये उसे
नानी के प्रवचन कई सारे.
दुम दबा कर भागी
वहां से लोमड़ी,
पर थी वह  
गुस्से से भरी,
इस घमंडी मुर्गे को  
एक दिन सिखाऊंगी
मैं अच्छा सबक,
इसे तो एक दिन
मैं कच्चा ही खाऊँगी
चबा कर चबक-चबक.
देखने लगी मूर्ख लोमड़ी
ऐसे सपने सुहावने
तभी मुर्गे ने किया
एक और वार
फिर चिल्ला कर कहा,
“मैं समझाऊंगा
बस एक ही बार,
अगर मेरे मित्र की ओर
आँख भी उठाई
तो ऐसी ही पड़ेगी मार
हर बार, बार-बार.” 
एक खरगोश और एक मुर्गा
दोनों हैं पक्के दोस्त
पर बेचारे मुर्गे को ही
करनी पड़ती ही
भोले-भाले खरगोश की रक्षा
वह फंस जाता था मुसीबत में
बार-बार.
© आई बी अरोड़ा     

Wednesday 30 July 2014

अच्छे दिन
लोमड़ जेल से छूट कर आया ही था कि सियार और लकड़बग्घा उसके अड्डे पर आ पहुंचे.
“कहो भाई, कैसी रही जेल यात्रा?” सियार ने पूछा.
“जेल में कोई कष्ट तो नहीं हुआ?”लकड़बग्घे ने पूछा.
“मैं जेल गया था, श्रीनगर की सैर करने नहीं गया था,” लोमड़ ने गुस्से से कहा.
अरे भाई, नाराज़ क्यों होते हैं? हम जानते हैं कि जेल में आपको कितना कष्ट सहना पड़ा होगा,” सियार ने कहा.
“भाई, हमारे अच्छे दिन आने वाले हैं. मैं ऐसी सूचना लाया हूँ कि आप सुन कर उछल पड़ेंगे,” लकड़बग्घे ने कहा.
लोमड कुछ नहीं बोला. बस दोनों को घूर कर देखता रहा. दोनों डर कर चुप हो गये.
“बोलो क्या कहना है?” लोमड ने चिढ़ कर कहा.
वह दुःखी था क्योंकि इस बार जेल में कालू भेड़िये ने उसकी खूब पिटाई की थी. कालू हर दिन उसे मारता पीटता रहा था. लोमड़ कई बार जेल जा चुका था. पर जितनी दुर्दशा उसकी इस बार हुई थी ऐसे दुर्दशा उसकी पहले कभी न हुई थी.
“हमें पता चला है कि रिज़र्व बैंक बहुत सारा सोना मुंबई भेज रहा है. यह सोना मुंबई एक्सप्रेस से ले जाया जायेगा. हमने सब पता लगा लिया है कि सोना कब और कैसे भेजा जाएगा,” सियार ने कहा.
लोमड़ की आंखें चमकने लगीं. वह सोचने लगा कि अगर बैंक का सोना वह सब  मिलकर चुरा लें तो सच में अच्छे दिन आ जायेंगे. करोड़ों रूपए का सोना मिल जाये तो वह सीधा अमरीका चला जाएगा और वहां पर एक अच्छा अमरिकन बन कर रहेगा.
“क्या भइया, अमरीका के सपने देख रहे हो?” लकड़बग्घे ने पूछा.
“तुम्हें कैसे पता चला?” लोमड़ ने झेंप कर पूछा.
“क्योंकि मैं भी अमरीका के सपने देख रहा हूँ? बस यह सोना हमारे हाथ लग जाये,” लकड़बग्घा बोला.
“सपने देखना बंद करो और जल्दी से मुंबई एक्सप्रेस के तीन टिकटें ले लो,” लोमड़ ने कड़क आवाज़ में कहा.
“भाई, कुछ सोचा आपने? यह काम कैसे करेंगे?” सियार ने धीमे से पूछा.
“मेरे दिमाग में एक योजना आ रही है. यह ट्रेन रात के लगभग तीन बजे एक घने जंगल से होकर जाती है. उसी जंगल में हम चेन खींच कर ट्रेन को रोक लेंगे. जंगल में चारों ओर घना अन्धेरा होगा. हम तुरंत उस डिब्बे पर दावा बोल देंगे जिसमें सोना रखा होगा. डायनामाइट की मदद से पहले रेल के डिब्बे का और फिर तिजोरी का दरवाज़ा उड़ा डालेंगे. किसी के आने से पहले ही हम सोना लेकर चंपत हो जायेंगे.”
“वाह भाई वाह, क्या योजना बनाई है,” सियार ने चापलूसी करते हुए कहा.
“भाई, एक बात समझ नहीं आई. हर बार हम योजना तो अच्छी बनाते हैं पर हर बार ही हम पकड़े जाते हैं और हमें जेल हो जाती है. ऐसा क्यों?,” लकड़बग्घे ने पूछा.
“चुप हो जा. हर समय अंट शंट बोलता रहता है. इस बार लोमड़ भाई ने खूब सोच समझ कर योजना बनाई है. इस बार हम अवश्य सफल होंगे,” सियार बोला.
तीनों निश्चित दिन रेलवे स्टेशन पहुंच गये. लोमड़ ने सियार से कहा, “ ज़रा देख कर आओ सोना किस डिब्बे में रखा है.”
सियार झटपट चल दिया और जल्दी ही लौट आया.
“सोना अंतिम डिब्बे में है. कई पुलिस वाले उस डिब्बे को घेर कर खड़े हैं.”
“यह तो अच्छा ही है. रात के अँधेरे में उस डिब्बे को खोजना कठिन न होगा,” लोमड़ ने कहा.
ट्रेन समय पर चल पड़ी. लोमड़ ने अपने साथियों से कहा, “ रात तीन बजे उठ जाना. अपनी-अपनी घड़ी में अलार्म लगा कर सोना. मैं किसी को उठाऊंगा नहीं.”       
लोमड जानता नहीं था कि उसका सबसे बड़ा शत्रु उसी ट्रेन में यात्रा कर रहा था.
कालू भेड़िया जेल से छूट कर बाहर आ चुका था. वह भी उसी ट्रेन से मुंबई जा रहा था. उसने लोमड़ को देख लिया था.
“यह लोमड़ अपने इन साथियों के साथ कहाँ जा रहा है? कुछ तो गड़बड़ है?” भेड़िये ने अपने आप से कहा.
रात तीन बजे ट्रेन अचानक रुक गई. सभी यात्री गहरी नींद में थे. कोई जान ही न पाया कि ट्रेन रुकी हुई है. पर कालू भेड़िये को तो रात में नींद आती न थी. वह ट्रेन से बाहर आया.
“यहाँ जंगल में ट्रेन क्यों रुक गई?” वह मन ही मन सोचने लगा.
तभी उसने देख की लोमड़ और उसके साथी ट्रेन की अंतिम डिब्बे की ओर झटपट भागते जा रहे थे.
“कुछ तो गड़बड़ है,” भेड़िये ने अपने आप से कहा.
लोमड़ ने अंतिम डिब्बे के दरवाज़े को डायनामाइट से उड़ा दिया. डिब्बे के भीतर जाकर उसने तिजोरी के दरवाज़े को भी उसी भांति उड़ा दिया. तिजोरी सोने की इंटों से भरी हुई थी. तीनों मिलकर सोने की ईंटों को बड़े-बड़े थैलों में रखने लगे. तभी उन्हें कुछ शोर सुनाई दिया. लोमड़ ने अपने साथियों से कहा, “चलो निकल चलें, पुलिस इधर ही आ रही है.”
तीनों कंधों पर थैले उठाये रेल के डिब्बे से बाहर आये. तीनों जंगल की ओर चल दिए. परन्तु अभी वह थोड़ी दूर ही गये थे कि कालू भेड़िया उनके सामने आ खड़ा हुआ. कालू को देख कर लोमड़ की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई.
लोमड़ कालू से डरता था. उसे यह भी डर था कि कहीं कालू उसके साथियों को यह न बता दे कि जेल में वह लोमड़ की खूब पिटाई किया करता था. सियार और लकड़बग्घे को अगर यह बात पता चल गई तो वह लोमड़ का कभी सम्मान न करेंगे.
“बड़ा हाथ मारा है इस बार. क्या बात है, ग्रेट ट्रेन राबरि. अब तो तुम पर फ़िल्में बनेगीं. किताबें लिखी जायेंगी,” भेड़िये ने हंसते हुए कहा.
“कालू यह ठीक नहीं कर रहे तुम,” लोमड़ ने कहा.
“मैं क्या कर रहा हूँ? मैं तो तुम्हारा बोझ हल्का करना चाहता हूँ. इतना बोझ लेकर तुम लोग कहाँ तक भागोगे?” कालू ने कहा.
“हम यह सोना नहीं देंगे,” लोमड़ ने अकड़ कर कहा.
“तीनों थैले यहाँ रख कर चलते बनो. मुझे गुस्सा आ गया तो वह तुम्हारे लिए ठीक न होगा,” भेड़िये ने गुर्रा कर कहा.
“कालू यह सोना अगर मुझे न मिला तो मैं तुम्हें भी न लेने दूंगा. मैं पुलिस को सब बता दूंगा.” लोमड़ ने उसे धमकाने का प्रयास किया.
“अच्छा, तुम पुलिस के पास जाओगे? पुलिस तुम्हारा विश्वास कर लेगी?” भेड़िये ने हंस कर कहा.
“नहीं-नहीं, यह लोमड़ पुलिस के पास क्यों जायेगा. पुलिस ही इसके पास आयेगी.”
कालू, लोमड़, सियार और लकड़बग्घा समझ न पाये कि यह बात किसने कही थी. उन चारों के अतिरिक्त वहां कोई न था. चारों एक दूसरे का मुंह देखने लगे.
बेचारे जानते न थे कि यह बात इंस्पेक्टर होशियार सिंह ने कही थी. हाथ में पिस्तौल लिए अचानक वह उनके सामने आ गया. इंस्पेक्टर को देख कर चारों के होश उड़ गये.
“आप यहाँ कैसे?” लकड़बग्घा अपने को रोक न पाया और पूछ बैठा.
“मैं तो इस कालू का पीछा कर रहा था. मुझे संदेह था की जल्दी ही यह कोई कांड करेगा. पर मुझे क्या पता था की तुम रिज़र्व बैंक का सोना लुटने वाले हो और मैं इतनी बड़ी डकैती को रोकने वाला हूँ. क्यों भई लोमड़, जेल से छूटते समय तो तुमने कहा था कि तुम सुधर गये हो. अब कोई गलत काम न करोगे. तो यह सब क्या है?”
“इंस्पेक्टर साहब, मैंने कुछ नहीं किया. यह काम  तो इन तीनों का है,” लोमड़ ने झूठ बोल कर अपने आप को बचाने का प्रयास किया. पर इंस्पेक्टर उसकी बातों में कहां आने वाला था.  उसने चारों को हथकड़ी लगा दी.
“मैंने कहा था, हमारी हर अच्छी योजना हमें जेल ही ले जाती है,” लकड़बग्घा बोला. वो पुलिस की मार से बहुत डरता था इसलिये उसकी आँखों से आंसू निकल आये.
रोते-रोते उसने लोमड़ से पूछा, “भइया, हमारे अच्छे दिन कब आयेंगे?” 
© आई बी अरोड़ा  

Tuesday 29 July 2014

Strange Sounds

Many many years ago
On a pleasant night in June
I was merrily dreaming
of a joy ride to moon.

But I woke up with a start
I thought I was on moon
I heard strange sounds
and felt I would swoon.

I was no longer dreaming
I saw I was in my bed
with books all around
all closed and unread.

But I still heard sounds
sounds that were scary
I knew I had to act
I could no longer tarry.

I searched every nook
and all around the bed
I looked in every corner
with a lot of dread.

I shuffled my books
and riffled my clothes,
I was quite scared
for no one was close.

I was in for surprise
for I heard tiny cries
coming from a pack
that was lying in a rack.

Stored in the pack were
apples that were sweet
they were a mother’s gift
and they were a treat.

But sounds from the pack
were rather unnerving
what followed thereafter
was even more disturbing.

Unwittingly my hand
dived into the pack
it was foolish of me
and I was slack.

Hand was in for a shock
it touched something hairy
the hand began to shiver
it was something scary.

When I peeped inside
I too got a shock
it was last thing I expected
I whirled like a weathercock.

Nestling in delicious apples
and reclining on its back
was a big furry rat
with a brood of tiny brats,

Well, if you may wish
you may very well decry
but I have to confess
that I let out a loud cry.

But that was not all
for I jumped like a calf
and I could only squeal
when rats let out a laugh.
© i b arora

Monday 28 July 2014

हुडदंग
इक बन्दर के थे बच्चे चार
उनको करता था बहुत प्यार

इक दिन लाया वो केला एक
केले के किए टुकड़े अनेक

फिर बच्चों से बोला वो
 “जल्दी आओ, जल्दी आओ

जल्दी से यह केले खाओ
और केले खाकर मौज उड़ाओ”

चारों बच्चे दौड़े आए
केले थे उनके मन भाये

मस्ती में वह सब चिल्लाये
ज़ोर-ज़ोर से वह सब गाये

“मिलकर केले खायेंगे हम  
हुड़दंग आज मचायेंगे कम”

पर देखे केले के टुकड़े चार
तब गुस्से का रहा न पार

सब लगे तब रोने चिल्लाने
बन्दर के आये होश ठिकाने  

बन्दर ने बच्चों को समझाया
पर उनको वो रोक न पाया

हर बच्चा चीखा चिल्लाया  
सब ने मिलकर हुड़दंग मचाया.

© आई बी अरोड़ा

Sunday 27 July 2014

Three kidnappers
It was a summer day. Sun was shining brightly. It was really hot. Everyone, who was not out working, was relaxing in the cool confines of his home. Except Minty, the naughtiest monkey in the town. He was on the rooftop of his home, flying a beautiful kite.
But today even his kite was not inclined to fly. Minty tried all tricks of flying a kite but it just would not fly. In anger and irritation he tore the kite and threw it down in the street.
When he was throwing the kite from the roof he saw that a huge fox was standing near the house where his friend, Pintoo, lived. Pintoo was a simple and timid rabbit. He was alone in the home since his parents were out on their jobs. “The fox has evil intentions,” thought Minty.
The fox rang the doorbell. Pinto opened the door and politely asked, “Sir, what can I do for you?”
The fox grabbed him by his neck and lifted him as if he was a small doll. He pushed him in a bag that contained some clothes. He lifted the bag on his shoulder and looked around. No one had seen him kidnapping the rabbit.
But Minty had seen everything. For a moment he was stunned. He knew that he would have to do something quickly to help his friend. He rushed down the stairs and into the bedroom. His mother was asleep.
“Get up mama, someone has kidnapped Pintoo.”
“Don’t you bother me with your silly pranks.  And don’t go out in sun, you will get a heat stroke.”
Minty felt that he could not waste time explaining everything to his mother. He ran out of his house and saw the fox walking casually with a bag on his shoulder. He started following the fox.
The fox was not aware that he was being followed and kept walking leisurely. He went from one street to another; from one road to another. After walking for about half an hour he entered into an old dilapidated house.
Minty looked around and saw a window that was not firmly closed. He opened the window. He peeped into the house. The room was empty. He took courage in both hands and entered the house through the window. He searched one room and then another. But he saw no one. He came to a courtyard. On one side of the courtyard there was a dark and dingy room. The fox was in that room. There were two hyenas with him. Although Minty could not see but he assumed that Pinto would be in that room, with his hands and feet tied.
He hid himself on one side of a cupboard that was kept in the courtyard and attentively listened to what the crooks were saying to one another.
“Can I eat him? I love rabbit meat,” said one hyena.
“Shut up,” shouted the fox.
“Boss, what is the next move,” asked other hyena.
“Go and call his father from a public phone. Don’t use your mobile phone. Tell him, he will have to pay one million rupees if wants his son back,” fox growled.
“Do you have his phone number,” meekly asked the hyena.
“Yes.” Fox gave him a slip of paper on which he had noted the phone number.
Minty had been devising a plan to help his friend. He said to himself, “I need a distraction to help Pintoo.”
He thought of something and quietly left that house. At that very moment one hyena came out of the house. Minty followed him. The hyena went to a public telephone booth and made a call to Pintoo’s father. He said, “Mr Rabbit, we have kidnapped your son. If you want him back you will have to pay one million rupees. Please arrange the money quickly. I will call you after two hours. But please don’t bother to call the police if you want your child back in one piece.”
When the hyena left the phone booth, Minty entered the booth and dialled a number. He talked for a minute or two and left the booth. He came back to the den of kidnappers and again hid himself behind the cupboard. He heard the hyena saying, “How and where should we collect the ransom money?”
“I think we can call him here. He can deliver the money and take back his child,” other hyena suggested.
“Are you a fool? We can’t let him see any of us. He will have to leave the money at some place of our choice,” the fox said.
But their discussion was interrupted by the sound of a siren.
“What is it?” asked the fox.
“Must be the police,” said one hyena.
“What should we do?” asked other hyena.
There was loud knocking at the door. Three crooks were dumbstruck. The knocking did not stop. Hyenas were trembling in fear.
“Let us run away from here,” both the hyenas mumbled.
“No, let me see who it is. Both of you remain here and keep a watch on Pintoo,” said the fox.
He went to the main door and opened it. There were two Firemen at the door.
“Why did you take so much time to open the door? What if something happens to the child?” asked one Fireman impatiently.
The fox was too confused to say anything.
“Now get aside and show us where the well is,” said other Fireman.
“What is happening? Why have you come here?” asked the fox.
“Why have we come here? We have come because we got phone call that a child has fallen in a well in this house,” said one Fireman.
“There must be some mistake. There is no well in this house. And there is no child in this house,”
“How could that be? We never make a mistake. This is the house we were told to come,” Fireman insisted.
The hyenas had, out of curiosity, also come there. The fox glared at them but they ignored him.
“Sir, someone must have played a prank with you. There is no well in this house,” the fox pleaded with them.
“In fact there is no well in any house in this area,” said one hyena.
While the fox and the hyenas were having this argument with Firemen, Minty went to the room where Pintoo was being held. His hands and feet were tied and tape had been stuck on his mouth. Minty untied him, removed the tape and whispered in his ear, “Don’t speak and don’t make any noise. We have to leave this place immediately.”
They left that house through the window through which Minty had entered. Once they were out of that house they ran like hell and did not stop till they reached PIntoo’s home.
Kidnappers had a lengthy argument with the Firemen and eventually the fox was able to convince them that there was no well in that house. When the Firemen left the fox heaved a sigh of relief. But his happiness was short-lived. Pintoo was not in the room where they were holding him. They searched the entire house. But they could not find him.
Pintoo’s father was overjoyed when he saw his son. He had already informed the police and an Inspector was also present. Minty told them everything including the phone call he had made to the fire brigade. It was on his call that Firemen had come.  The Firemen distracted the kidnappers and Minty was able to rescue his friend.
The police immediately raided the den of kidnappers. They were taken by surprise. All three were arrested.
Minty, who was the naughtiest monkey in the town, became a hero of the town.

© i b arora