Wednesday 29 June 2016

छोटूमल और सांप


झील किनारे घूम रहा था
इक दिन छोटा छोटूमल
घास में देखा एक सांप
और ठिठक गया उसी पल
सांप रेंग रहा था धीरे-धीरे
अपने में ही था वो खोया
उसे लगा सांप बेचारा
कई रात का था न सोया
छोटूमल को उस सांप पर
आई खूब दया
सोचा ‘इस बेचारे के लिए
मैं कर सकता हूँ क्या’
छोटूमल को देख
सांप को आने लगी रुलाई
छोटूमल ने देखा रुक कर
सांप की आँखें थीं भर आई
छोटूमल था बेचारा
दिल का बहुत ही नरम
दिल की सुन वह करता था
सहायता सब की हर दम
सांप से उसने पूछा 'मित्र  
क्यों हैं आँखों में आंसू
मुझे बताओ हो सकता है
मैं ही कुछ कर पाऊं’
सांप ने उसको देखा
और कहा ज़रा सम्भल कर 
‘कई दिनों से आता बुखार
मुझे को रुक रुक कर 
 काँटा कहीं चुभ गया है
पेट में बहुत ही गहरे
इस कारण वन में मुझ को  
सब दिखते हैं हरे-हरे
दस दिनों से नहीं है
मैंने कुछ भी खाया
और दाँत के दर्द ने
है मुझे बहुत सताया 
मन मेरा करता है 
मैं देश-विदेश घूम आऊँ
यह दुनिया कैसी है
सब कुछ मैं देख आऊँ
कई सांप उड़ सकते हैं
ऐसा मैंने सुना है
मैं भी उड़ूं पक्षियों सा
मेरा मन कहता है
रात में सोने के लिए
अपना हो इक सुंदर घर
 नाव में चढ़ कर चाँदनी रात में   
घूमूं झील में इधर उधर’
सांप की बातें सुन
छोटूमल हुआ बहुत हैरान
उसे लगा उसके तो
पक जायेंगे दोनों कान
‘तुम्हारी इच्छाओं की
सूची है अधिक ही लंबी
पर एक इच्छा तुम्हारी
 कर सकता हूँ पूरी अभी-अभी  
एक मेंडक मुझे मिला था
वहां उस लट्ठे के ऊपर 
यह खा सकते हो तुम
अच्छे लगते हों मेंडक अगर.’
पास आकर छोटूमल ने
रखा मेंडक धरती पर
सांप ने उसके देखा
पर अपना फन फैला कर
‘यह मेंडक रख छोड़ा था
उस लट्ठे पर मैंने ही 
तुम हो निरे बुद्धू
मैंने फांस लिया है तुमको भी 
मैं भूखा हूँ कई दिनों का
खाना चाहूँ इक बड़ा शिकार
तुम हो खूब मोटे ताज़े   
बच न पाओगे तुम मेरे यार'
सांप की बात सुनकर
छोटूमल के उड़ गए होश
पर फंसा था वो अपने ही कारण
किस को देता अब वो दोष
दुष्ट जनों की सहायता
करने में था न कोई सार
जान बचाने को छोटूमल दौड़ा
ऐसे वो दौड़ा था पहली बार

©आइ बी अरोड़ा  

Friday 24 June 2016

पानी का डर

नन्हें हाथी को लगता था
पानी से थोड़ा डर
फिर भी हर दिन नदी में
उसको जाना पड़ता था पर.
माँ थी उसकी ज़रा कठोर
गुस्सा आता उसको नन्हें हाथी पर
अगर नहाने में वो नन्हा हाथी
करता कभी किन्तु-अगर-मगर.
नन्हें हाथी ने इक दिन देखी
नदी में जाती इक नाव
नाव देख उसके मुंह से निकला  
‘वाओ वाओ वाओ.
ऐसी निराली चीज़ तो मैंने  
न देखी थी कहीं अब तक
मुझे भी चाहिये ऐसी नाव
लेकर रहूँगा मैं अपना हक़.’
झटपट आकर माँ से बोला
कही उससे मन की बात
फ़रमाईश सुन माँ झुंझलाई
और सिर पर मारा अपना हाथ.
तभी नदी में बहती देखी माँ ने
कागज़ की इक सुंदर नाव
माँ बोली, ‘नदी में जल्दी से जाओ  
और पकड़ लो वह बहती नाव.’
नन्हा हाथी दौड़ा झटपट
और भूल गया पानी का डर
बड़ी फुर्ती से लगा तैरने
नाव वो पकड़ न पाया पर.
लौट कर वो माँ से बोला,
‘नाव तो खो गई पानी में’
‘तुम ऐसे तैर पाओगे बेटा  
सोचा भी न था सपने में.
तुम्हें आज तो पानी से
लगा न बिलकुल भी डर
मैं तो सदा ही कहती थी
 तुम हो सबसे अधिक निडर.’  
नन्हा हाथी उछल पड़ा
सुनकर अपनी प्रशंसा
खूब अकड़ कर वह बोला
‘माँ, मैं तो हूँ ही ऐसा.’

©आइ बी अरोड़ा 

Monday 13 June 2016

A  Blue Star, an a to z poem


A star looked at me
with a twinkle in its eye
Blue star it was
and I know why
Cheeky are blue stars
and they are real hot
During the day
they like to sleep a lot
Evening comes but
they are slow to get up
For all through the night
they shine and stand up
Gathered in groups
scattered in the sky
Heavens glitter
and we all know why
It is an endless fire
that keeps burning
Jewels shoot out that
stars keep emitting
Knights of the sky
with armours shinning
Look like specks of light
and ever gleaming
Millions of stars
are out in the sky
No, you can’t see all
with a naked eye
Oh! Beautiful are stars
on a moonless night
Pure joy they are
and night after night
Quaint are the stars
like magical lights
Rarely are they sad
even on cloudy nights
Shinning like pearls
on a clear black sky
They love to twinkle
in twinkling of an eye
Umpteen times
I have wanted a star
Vainly I have tried to
catch a shooting star
What you see in my hand
papa got it from a mall
Xmas star it is
and it is brightest of all
Yes, I love blue stars
shinning in the sky
Zany you think I am
and I know why.

©i b arora

Tuesday 7 June 2016

पत्तों का ढेर
वहां उधर जो है
पत्तों का इक ढेर,
वहीं छिप कर बैठा है
इक चालाक शेर.

इकट्ठे कर रखे हैं उसने
ढेर सारे मीठे बेर,
फंसेगा उसकी चाल में
कोई न कोई देर-सवेर.

इक हिरण को अच्छे
लगते थे मीठे बेर,
मीठे बेर खाए पर
हो गई थी बहुत देर.

सपने में भी बेचारे को 
दिखते थे अब बेर,
चारों ओर ढेर ही ढेर
बस मीठे मीठे बेर.

हिरण ने देखा वहां
पत्तों का इक ढेर,
उसे लगा वहां रखे थे
बहुत से मीठे बेर.

झट से दौड़ा हिरण
नहीं की कोई देर,
पर उड़ गए होश
जब सामने आ गया शेर.

शेर लपका पर
कर बैठ वो थोड़ी देर,
और बीच में आ गया
पत्तों का इक ढेर.

हिरण भागा छोड़ वहीं
मीठे मीठे बेर,
समझ गया कि यह था
शेर का इक हेर-फेर.

वहां उधर जो है
पत्तों का इक ढेर,
वहीं पड़े हैं ढेर सारे  
मीठे मीठे बेर.

खा रहा इक चतुर बटेर
मज़े से मीठे मीठे बेर,
छिप गया था वह पत्तों में
देखा जब उसने इक शेर.  

© आइ बी अरोड़ा