Sunday 29 May 2016

नन्हा नटखट हाथी
इक नन्हा हाथी था
बहुत ही नटखट
दौड़ता-भागता रहता था
वो झटपट-झटपट
नानी को इक दिन
उस पर गुस्सा आया
पकड़ उसे
ज़ोर का चपत लगाया
फिर थोड़ा चीख कर
बोली नानी
‘मूर्ख, तुमने एक बात
अभी तक न जानी
जंगल में हरदम
रहना पड़ता है होशियार
शत्रु हमारे रहते हैं
खाने को हरदम तैयार
अपने भाई-बहनों को देखो
और कुछ सीखो
सदा रहो झुण्ड के पास
वरना जाओगे खो’
नन्हा हाथी खूब हंसा
नानी की बातों पर
दौड़ने लगा तेज़ी से
वो नटखट इधर-उधर  
फिर आँखें मिचकाईं
और कहा नानी से
‘नानी, आज तुम भी
कुछ सीख लो मुझसे
आ जाये अगर शत्रु सामने
तो इतना करना
नहीं देखना दायें-बाएं
बस सीधा चलना 
जो भागेगा तेज़
उसी के बचने की है आस
तेज़ भागने का मैं बस 
हरदम करता हूँ अभ्यास’

*******
©आइ बी अरोड़ा 

No comments:

Post a Comment