छोटा राजा लम्बे सैनिक
छोटा राजा लम्बे सैनिक
करने चले चढ़ाई
साथ लिए कई हाथी
घोड़े
कुछ बर्तन और कड़ाही.
शत्रु से जब हुआ सामना
तो सारी सेना घबराई
राजा जो था मोटा ताजा
पर उसे भूख लग आई.
भूख लगी तो राजा बोला
“जल्दी लाओ खाना”
सैनिक थे सब घबराए
उन्हें मिला खूब बहाना.
सैनिक दौड़े सैनिक
भागे
सब ने अपना हाथ
लगाया
राजा मांगे जैसा खाना
वैसा ही खाना बनवाया
शत्रु ने यही अवसर
पाया
और झट से कर दी चढ़ाई
भूल गए सब खाना पीना
शत्रु ने जब कर दी
धुनाई.
राजा दौड़ा सैनिक
दौड़े
सब ने अपनी जान
बचाई
छूट गये सब हाथी
घोड़े
कुछ बर्तन और कड़ाही .
© आई बी अरोड़ा
Ha ha, so nice...
ReplyDeletegood you liked it, thanks,just spread a word about it among the kids around
Deletebahut sundar kavita...
ReplyDeletethanks Ashish for appreciation
Delete