जान बची तो लाखों पाये
इक दिन चूहा जोश में आया
च्यवनप्राश था उसने खाया
चूहे ने हाथी को पुकारा
घर जाकर उसको ललकारा
सुन ललकार डर गया हाथी
लगा ढूँढने वह कोई साथी
उसको सिंह की आई याद
‘फोन पर करता हूँ उससे बात’
सिंह ने झटपट फोन उठाया
बात जान कर वह भी घबराया
उसने हाथी को समझाया
छुटकारे का राज़ बताया
हाथी समझा सिंह की बात
चूहे से उसने मिलाया हाथ
भेंट में दी इक लाख की थैली
चेहरे पर मुस्कान थी फैली
सिंह ने सुझाया था यही उपाये
‘भइया, जान बची तो लाखों पाये.’
© आई बी अरोड़ा
अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो यह कवितायेँ भी देखें
अपने कमेंट्स निचले भाग में अवशय दें कर अनुग्रहित करें
No comments:
Post a Comment