दो यार
बन्दर और भालू में
इक दिन होने लगी
तकरार
वैसे थे वो दोनों ही
एक दूसरे के पक्के यार
बन्दर बोला “तुम
जैसा आलसी
देखा नहीं मैंने आज
तक”
भालू बोला “तुम ही
करते हो
हरदम इतनी ज़्यादा झकझक”
“भालू, तन के तो हो तुम
भूरे
पर मन तुम्हारा है काला”
“बन्दर, तुम चालाक
हो कितने
यह है सबने देखा
भाला.”
बन्दर तब गुस्से से चिल्लाया
“आज खाओगे तुम मुझसे
मार”
भालू भी आँख दिखा कर
बोला
“अरे मैं तो हूँ कब
से तैयार”
दोनों को लड़ता देख
सभी को आया खूब मज़ा
उनकी शैतानी की उनको
मिलनी थी आज खूब सज़ा.
दोनों मिलकर करते थे
सब को खूब हैरान
उन बदमाशों के
कारण था
हर कोई बहुत परेशान
पर आज सभी ने था
इक अच्छा अवसर पाया
सब ने ही मिलकर
दोनों को खूब उकसाया
दोनों हो गये आग
बबूला
और एक दूसरे पर टूट पड़े
आगा पीछा भूल भाल कर
लातें घूसें खूब
झड़े
टूट गया भालू का इक दाँत
बहने लगा खून नाक से
बन्दर का टूट गया इक
हाथ
टपकने लगे आंसू आँख
से.
हाथी ने किया तब बीच-बचाव
और दोनों को डांट
लगाई
“हुआ क्या है मुझे
बताओ
और बंद करो यह हाथा-पाई”
बन्दर और भालू दोनों
खड़े हो गये मुंह
लटका कर
किस बात पर थे वह
झगड़े
याद न था यह उनको पर
अब हाथी थोड़ा चकराया
और दोनों पर वह
चिल्लाया
“जब बात न थी लड़ने
की कोई
लड़ कर तुम ने क्या
पाया”
सब को उन पर आई हँसी
सब ने था उनको
उकसाया
“अपनी शैतानी का फल,
दादा
आज है इन दोनों ने
पाया”
बन्दर और भालू को
अब
समझ आई भूल अपनी
“अब न करेंगे तंग किसी
को
मन में है अब हमने
ठानी”
© आई बी अरोड़ा
Such a cute poem, it has a deeper message bona baat ladhe dono dusron ke uksane par, that's what is happening in this world these days among countries too.
ReplyDeletethanks Shweta
DeleteAdbhut !!
ReplyDeletethanks Pritesh
Delete